गया, जून 12 -- आमस थाने की पुलिस ने बुधवार की रात अलग अलग गांवों से पांच शराबी और एक तस्कर को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अलग अलग कई टीम बनाकर गांव टोलों ने एक साथ शराब विरोधी छापेमारी कराई गई। एसआई अखिलेश कुमार व बजरंगी सिंह की अगुआई वाली टीम ने बुधौल निवासी बबन रिकियासन को पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार की है। इसके अलावा शराब पीकर नशे में झूम रहे पांच शराबियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें चिलमी के कैलाश पासवान, बालखोरा के संतोष सिंह, बुधौल के अजय विश्वकर्मा, महेश कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को पेशी के लिए कोर्ट भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...