फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद, कर्यालय संवाददाता। धीरज नगर स्थित एक कार्यालय के बाहर शराब पीने से मना करने पर दो युवकों ने 65 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। साथ ही उनसे करीब ढाई हजार रुपये भी लूट लिए। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घायल की पहचान धीरज नगर निवासी उदयकांत झा के रूप में हुई है। उनकी उम्र 65 वर्ष है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। उनके बेटे कमलेश कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। साथ ही उनके पिता का प्रॉपर्टी का अपना कारोबार है। उनका कार्यालय धीरज नगर में है। सोमवार को उनके कार्यालय के बाहर बैठकर दो युवक युवक शराब पी रहे थे। इसपर उनके पिता उदयकांत झा ने दोनों से रिहायसी क्षेत्र होने का हवाला देकर शराब पीने से मना ...