मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके प्रभावी पालन के लिए पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, मुंगेर ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन से अपील की है कि, वे शराबबंदी के लक्ष्य की प्राप्ति में प्रशासन को सहयोग दें, क्योंकि जनता की भागीदारी के बिना यह संभव नहीं है। सहयोग की अपील आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के दौरान अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और उपयोग पर नियंत्रण के लिए की गई है। विभाग ने कहा है कि, किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत टोल-फ्री नंबर- 15545 या 18003456268 पर दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...