बोकारो, सितम्बर 22 -- श्रीनगर में शरहद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान पंकज महथा के चमशोबाद स्थिति घर का ताला तोड़कर नगदी समेत सात लाख रुपए मूल्य के जेवर चोरी किए गए हैं। चोर गिरोह घर में रखे बक्से को तोड़ कर एक लाख साढ़े ग्यारह हजार नगद सोने के तीन चेन सोने के पांच अंगूठी सोने का एक पदक चांदी का दो जोड़ा पायल साथ ले गए। घटना चास मु0 थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती चमशोबाद में 18 सितंबर की रात घटी। सीआरपीएफ जवान के पिता तीरथ महथा छत पर सोए हुए थे, परिवार के अन्य सदस्य नीचे एक कमरे में सो रहे थे। भोर चार बजे जब तीरथ महथा की नींद खुली तो एक कमरे का ताला टूटा पाया। अंदर देखा तो बक्सा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका था। कुछ घंटों में आसमान साफ हुआ तो 19 सितंबर सुबह वो चास मुफस्सिल थाने पहुंचकर लिखित शिकायत किया। उनकी लिखित शिकायत पर प...