रांची, सितम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर शरद बाबू की हत्या के केस में एटीएस ने सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को तीन दिनों के रिमांड पर लिया है। रंगदारी की मांग को लेकर मयंक सिंह के नाम से शरद बाबू को फोन आया था, पैसे नहीं देने पर 9 मई 2023 को बड़कागांव में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद मयंक सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी। साथ ही स्वीकार किया था कि घटना को अमन साहू गैंग ने अंजाम दिया है। अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर लाए जाने के बाद एटीएस ने इस केस में मयंक को रिमांड पर लिया। इससे पहले एटीएस ने छह दिनों की रिमांड में मयंक से पूछताछ की थी। गुरुवार को रिमांड मिलने के बाद एटीएस की टीम मयंक को रामगढ़ जेल से लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच रांची पहुची। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने ...