भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। आश्विन माह के पूर्णिमा तिथि यानी 6 अक्टूबर सोमवार को शरद पूर्णिमा मनाया जाएगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित समीर कुमार मिश्रा ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु प्रातःकाल गंगा स्नान कर विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं। मान्यता है कि इस रात चांदनी में रखी गई खीर का सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है और शरीर रोगमुक्त होता है। उन्होंने बताया कि महावीर पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 6 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 11 बजकार 24 मिनट से शुरू हो रही है और समाप्ति 7 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर होगी। शरद पूर्णिमा पर विशेष रूप से बंगाली समाज के लोग श्रद्धा के साथ मां लक्खी की आराधना करेंगे। इस दिन घरों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। शहर...