चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव तथा आनंदपुर प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा पंडालों के अलावा विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर लक्ष्मी पूजा का आयोजन होगा। सोमवार को चक्रधरपुर के सभी दुर्गा पूजा पंडाल में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर शाम को पूजा अर्चना होगी। पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाना और उसे खुले आकाश में चंद्रमा की रोशनी में रखना प्राचीन परंपरा है। ऐसा करने से खीर में औषधीय गुण भर जाता है और इसे खाने से स्वास्थ्य लाभ होता है। माना जाता है कि खीर का सेवन अगले दिन सुबह स्नान कने के बाद करने से स्वास्थ्य, शक्ति और ऊर्जा बढ़ाती है। सोमवार को शरद पूर्णिमा ...