चित्रकूट, अक्टूबर 8 -- चित्रकूट, संवाददाता। दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में भारत रत्न नानाजी देशमुख्य के जन्मोत्वसव में आयोजित शरदोत्सव के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध गायक लखबीर सिंह लक्खा और आकृति मेहरा ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया। उनके भजनों को सुनकर दर्शक तालियां पीटते रहे। देर शाम तक चले कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही। मंगलवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रामनाथ आश्रमशाला के बच्चों ने पारंपरिक बुंदेलखंडी लोकनृत्य दिवारी प्रस्तुत किया। एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने गुजरात का डांडिया रास नृत्य, सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के बच्चों ने श्रीराम स्तुति, शिव तांडव एवं पचरा गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी। आकृति मेहर...