भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आदमपुर स्थित बंगीय साहित्य परिषद में सोमवार को महान उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की 149वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में परिषद परिसर में स्थापित शरत चंद्र की प्रतिमा पर उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला बागची ने माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उपस्थित सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। डॉ. शर्मिला बागची ने कहा कि शरत चंद्र की लेखनी में आम जनजीवन के संघर्ष और उनकी दास्तान उभरकर सामने आती हैं। उनकी रचनाओं में हमें अपना ही जीवन दिखता है। परिषद के सचिव अंजन भट्टाचार्य ने कहा कि शरत चंद्र की रचनाओं में नारियों के प्रति श्रद्धा और नैतिक मूल्यों का बोध मिलता है। उन्होंने मांग की कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को उनकी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद कराकर उन्हें मैट्रिक, इंटर और स्नातक स्तर ...