आगरा, सितम्बर 11 -- फर्रुखाबाद के शमशाबाद से कायमगंज तक पीक्यूआरएस मशीन से शुरू हुए सीटीआर कार्य को पूर्ण करने के लिए सप्ताह में पांच दिन चार-चार घंटे पॉवर ब्लॉक रहेगा। इस ब्लॉक से कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित होंगी। ढाई माह तक चलने वाले इस पॉवर ब्लॉक की वजह से 14 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। जबकि कासगंज कानपुर अनवरगंज सवारी गाड़ी को कासगंज से फर्रुखाबाद के बीच निरस्त रखा जाएगा। पॉवर ब्लॉक के संबंध में इज्जत नगर मंडल के डीआरएम ने अधिसूचना भी जारी की है, जिससे प्रभावित ट्रेनों की जानकारी लोगों तक पहले ही पहुंच सके। अधिसूचना पत्र के मुताबिक गाडी संख्या 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज प्रत्येक रविवार 14, 21, 28 सितंबर, पांच, 12, 16, 26 अक्तूबर, दो, नौ, 16, 23, 30 ...