काशीपुर, दिसम्बर 27 -- जसपुर। पुलिस को सड़क किनारे श्मशान घाट के पास एक युवक का शव मिला है। युवक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को काशीपुर रोड श्मशान घाट के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से की। आधार कार्ड पर युवक का नाम 38 वर्षीय शफाअतमो. नबी निवासी मोहल्ला दिल्लासिंह जसपुर लिखा है। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। उसके परिजनों ने भी इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार रात को भी वह शराब पीकर आ रहा होगा। अधिक नशा होने पर वह श्मशान घाट के पास गिर गया। शनिवार सुबह उसका शव मिला है। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...