बागपत, अक्टूबर 29 -- टीकरी कस्बे में श्मशान घाट की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटकर चार दीवारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे कस्बा वासियों की 41वें दिन पंचायत हुई। पंचायत में कस्बा वासियों ने चेतावनी दी कि जब तक श्मशान घाट की चार दीवारी नहीं कराई जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। टीकरी कस्बे में कुछ लोगों द्वारा श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया हुआ है। जिससे हटवाने को लेकर कस्बावासी पिछले 41 दिनों से धरना देकर बैठे है। मंगलवार को धरनास्थल पर कस्बावासियों की पंचायत हुई। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि श्मशान घाट पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान को हटवाने को लेकर पूर्व में आदेश भी हो चुके है, लेकिन अभी तक पूर्ण कब्जा नहीं हटवाया गया है। अधिकारियों द्वारा दो दिन पूर्व मकानों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिए गए,लेकिन अभी भी कुछ लोग जमीन खाली नही...