सहारनपुर, जनवरी 21 -- पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व पार्षदों का दल महापौर और नगरायुक्त से मिला। पार्षद दल ने तीन फरवरी को शब्बे ए बारात की तैयारियों को लेकर नगर निगम क्षेत्र व 32 गांवों के कब्रिस्तानों में साफ-सफाई, झाड़ी कटान, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत और पानी के टैंकरों की व्यवस्था की मांग की। पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि नगर और 32 गांवों के कई कब्रिस्तानों का हाल बेहद खराब है। विशेष रूप से निगम के अंबाला रोड स्थित दबनी वाला कब्रिस्तान में चार से पांच फीट तक झाड़ियां उग आई हैं और एक भी स्ट्रीट लाइट कार्यरत नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने उद्यान विभाग से माली लगाकर तत्काल झाड़ी कटान कराने, चोरी हुई चार सोलर हाई मास्क लाइट व एक बड़ी हाई मास्क लाइट के पोलों पर पुनः लाइट लगाने तथा ...