सहारनपुर, जुलाई 12 -- बडगांव। शब्बीरपुर हिंसा आठ साल बाद एक फिर चर्चा में है। पुलिस ने हिंसा में एससी-एसटी एक्ट के तीन आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा है। एक पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तार होने से लोगों में रोष है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर अंकुर पुत्र जगपाल,दु ष्यंत पुत्र धर्मपाल, नितिन पुत्र ओम कैलाश निवासीगण महेशपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। एक पक्ष पर कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है। बता दें कि पांच मई 2017 को शिमलाना में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवकों की दूसरे समाज के विरोध करने पर शब्बीरपुर में जातीय हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में एक युवक की मौत भी हो गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुक...