सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में मई 2017 हिंसा के मामले की एमपी-एमएलए अदालत मुकदमा विचाराधीन है। मामले मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर अदालत में पेश नहीं हुए हैं, लेकिन उनके अधिवक्ता ने अदालत में हाजरी माफी की अर्जी दी, जिसे सुनते हुए अदालत ने अर्जी को स्वीकार कर लिया। इस मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर समेत अन्य लोग आरोपी है। वर्ष 2017 में दो समाज के लोगों के बीच संघर्ष हो गया था। हिंसा में कुछ लोगों ने आगजनी और पथराव भी किया था। अधिवक्ता चौधरी जांनिसार ने बताया कि अदालत ने सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...