बेंगलुरु, नवम्बर 27 -- कांग्रेस की कर्नाटक सरकार में लीडरशिप की खींचतान और बढ़ती दिख रही है। अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान उन्हें और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार को बुलाएगा तो वे दिल्ली जाएंगे। इस बीच, शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक मैसेज लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शब्दों की ताकत ही दुनिया की ताकत है। मार्च 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से, सीएम सिद्धारमैया और उनके डिप्टी शिवकुमार के बीच पावर-शेयरिंग अरेंजमेंट की लगातार बात हो रही है, जिसे कथित तौर पर पार्टी के सेंट्रल लीडरशिप ने मंजूरी दी है, जिसमें ढाई साल बाद पावर का ट्रांसफर शामिल है। हाल के महीनों में इस समझौते के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में फेरबदल के संकेत दिए हैं - साथ ही यह भी कहा है कि वह पद पर बने...