जहानाबाद, अगस्त 24 -- कवियों ने एक से बढ़ कर एक कविताओं की प्रस्तुति की जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था शब्दवीणा की जहानाबाद जिला समिति ने रविवार को रेड क्रॉस भवन, गांधी मैदान, जहानाबाद में भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में युवा और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने था। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने की। उद्घाटन समारोह दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें पीपीएम स्कूल के निदेशक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. एस. के. सुनील, श्री संतोष श्रीवास्तव, दीपक कुमार और श्री अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विंग्स फाउण्डे...