हापुड़, सितम्बर 28 -- श्री रामलीला समिति (रजि.) के तत्वावधान में चल श्री रामलीला महोत्सव में मंचन का मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भटनागर व समिति के प्रधान विनोद वर्मा, महामंत्री उमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम गोयल ने भगवान श्री राम की आरती कर किया गया। श्री आदर्श रामलीला मंडल (रजि.) के व्यवस्थापक बाबुल चतुर्वेदी द्वारा बताया कि शबरी मतंग मुनि की शिष्या थी व भगवान राम जी के अपनी कुटिया में आने की राह देख रही थी। एक दिन भगवान श्री राम शबरी के आश्रम पर आते है। मंडल के सहयोगी व्यवस्थापक अतुल चतुर्वेदी व अनुराग मिश्रा द्वारा बताया कि भगवान शबरी पर कृपा कर आते है, उसके हाथों से झूठे बेरो का भोग लगाते है और अपनी भक्ता शबरी को नबधा भक्ति सुनाते है। शबरी को अपने धाम के मार्ग को जाने का आशीर्वाद देते है। भक्तजनों ने धार्मिक शिक्षा को प्...