लखनऊ, अक्टूबर 12 -- शबद-कीर्तन, कथा व लंगर के साथ साहिब श्री गुरु रामदास जी को समर्पित दो दिवसीय गुरमत दीवान का समापन रविवार को गुरुद्वारा सदर में हुआ। हजूरी रागी प्रताप सिंह ने आसा की वार के कीर्तन से दीवान का शुभारंभ किया। ज्ञानी हरविंदर सिंह ने कथा के माध्यम से गुरु साहिब श्री गुरु रामदास जी के जीवन, उपदेशों और समाज कल्याण के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री दरबार साहिब अमृतसर से पधारे हजूरी रागी संदीप सिंह ने 'गुरु रामदास रखो सरणाई... शबद की अमृतमयी प्रस्तुति से संगत को आत्मविभोर कर दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान तेजपाल सिंह ने कहा कि गुरु श्री रामदास जी की शिक्षाएं आज भी सेवा, विनम्रता और समर्पण का मार्ग दिखाती हैं। गुरमत दीवान में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी, कुलबीर सिंह कोहली...