जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- जुगसलाई के शफीगंज मोहल्ले में पाइप बिछाने का काम बार-बार रुकने से करीब 300 परिवार पानी संकट से जूझ रहे हैं। इससे मोहल्ले के लोगों में नगर परिषद और पेयजल विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता सुमित कुमार और एसडीओ महेंद्र बैठा से मिला और समस्या समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा। मालूम हो कि डेढ़ वर्ष से आरपी पटेल स्कूल की पानी टंकी से शफीगंज मोहल्ले तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए करीब साढ़े छह लाख रुपये की लागत से 400 मीटर पाइप बिछाने का आदेश दिया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा काम रुकवाए जाने से यह कार्य लगातार बाधित हो रहा है। सरदार शैलेंद्र सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि यदि ...