संभल, सितम्बर 13 -- गोल्डन लायंनेश क्लब संभल पारिजात के तत्वावधान में शुक्रवार को गोल्ड स्पून होटल में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि अनूभा सिंघल, सेकेट्री आरती गुप्ता, कोषाध्यक्ष ममता सिंघल रहीं। क्लब द्वारा ऑफिशियल विजिट के तहत सेवा कार्य की गई। जिसमें संस्थापिका जीएल सविता चौरसिया के नेतृत्व में सभी सेवा कार्य हुए। सभी के बारे में जानकारी दी गई। मोना सिंघल ने कहा कि हमारा क्लब पूरे साल तन मन धन से समाजिक कार्य करता है। सचिव रेनू तिवारी ने पूरे साल की रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया। साथ ही डॉ. रितू सक्सेना ने राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं का मनमोह लिया। इस दौरान रीना सिंघल, डॉ. सुनीता गुप्ता, जयाकौशल, उषा रस्तोगी, रेनू चाहल, नीरू चाहल, शीटू रस्तोगी, सीमरन गुलाटी, पूजा, सगुफ्ता जमाल, बरखा कटारि...