लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर का प्रमुख सामाजिक संगठन लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ का अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह वर्ष 2025-26 के लिए एक होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष पद का दायित्व लायन संजय बंसल को सौंपा गया, वहीं सचिव पद का भार लायन नीरज गुप्ता को और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी लायन डॉ. अभिषेक मेहरोत्रा को दी गई। पदाधिकारियों के अधिष्ठापन के साथ ही क्लब में नई ऊर्जा और सेवा की भावना का संचार हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला गवर्नर लायन डॉ. आरसी मिश्रा, लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए समाज सेवा के प्रति निष्ठा और समर्पण बनाए रखने का आह्वान किया। समारोह में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ल...