पटना, नवम्बर 17 -- बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल काफी तेज है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितिन नवीन ने कहा है कि मंगलवार से बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी के साथ नितिन नवीन ने यह भी साफ किया कि 19-20 तारीख को नई सरकार शपथ ले सकती है। बीजेपी नेता ने कहा कि नई सरकार के शपथ लेने के फाइनल डेट की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी 19 नवंबर को विधायक दल का नेता चुनेगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 21 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। दिलीप जायसवाल ने कहा कि कल सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की एक बैठक बीजेपी के अटल सभागार में होगी। इस बैठक में बीजेपी अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। केंद्र से हमारे पर्यवेक्...