मुरादाबाद, जनवरी 10 -- डिप्टी एसपी के आदेश पर पुलिस ने शनि बाजार में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेड़िग लगा दिए लेकिन हाईवे पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी की वजह से पूरे दिन जाम लगा रहा,इस दौरान वाहन रेंगते नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए दौड़ भाग करते में जुटे रहे। पिछले शनिवार को डिप्टी एसपी आशीष प्रताप सिंह ने शनि बाजार का निरीक्षण कर बाजार में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बेरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए थे, शनिवार को सुबह से ही बाजार में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बेरीकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए, जिससे शनि बाजार के भीतर तो व्यवस्था सुधरी लेकिन शरीफ नगर- सुरजन नगर हाईवे पर ई रिक्शा चालकों की मनमानी से पूरे दिन जाम लग रहा। पुलिसकर्मी लगातार दौड़ भाग करके जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई नतीजा न...