नई दिल्ली, जुलाई 9 -- 13 जुलाई से शनि वक्री हो रहे हैं। शनि मीन राशि में रहकर 13 जुलाई से 28 नवंबर 2025 तक वक्री रहेंगे। ऐसे में शनि जब वक्री होंगे, तो शनि विपरीत चाल में राहु की तरफ जाएंगे, ऐसे में राहु शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों को मानसिक तनाव, कंफ्यूजन की भी दिक्कत रह सकती है। अचानक आपको कम में बदलाव भी आ सकता है। शनि की बात करें तो शनि आपको अनुशासन, कर्म, समय आदि के कारक माने जाते हैं। वहीं राहु शार्टकट, धारणा या प्रभाव का कारक माना जाता है। जब भी वक्री चाल से चलते हुए शनि राहु की तरफ जाते हैं, तो अनिश्चितता की स्थिति और करियर, इनकम, एफर्ट, वर्क, आदि के क्षेत्र में बदलाव की स्थिति बनती है। विपरीत चाल चलते हुए राहु के नजदीक पहुंचेंगे शनि, जानें कुंभ राशि पर क्या होगा असरजब शनि वक्री होते हैं, तो शनि की एनर्जी भी कम हो जाती है। जिसके...