नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Shani Sadesati and Dhaiya Upay in Hindi: भाद्रपद माह की अमावस्या 23 अगस्त 2025, शनिवार को है। शनिवार के दिन अमावस्या होने के कारण शनि अमावस्या का शुभ संयोग बन रहा है। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित जातकों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शनि संबंधित कुछ उपायों को करने से शनि ढैय्या व साढ़ेसाती से पीड़ित राशि वालों को अशुभ प्रभावों से राहत मिलती है। इस समय सिंह व धनु राशि पर शनि ढैय्या चल रही है और मेष, कुंभ व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के समय जातक को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। जानें शनि कृपा पाने के लिए उपाय। 1. शनि ढैय्या व साढ़ेसाती से पीड़ित राशियों को शनि अमावस्...