जामताड़ा, जुलाई 18 -- शनिवार को होगा बागडेहरी के नए थाना भवन का उद्घाटन : एसपी कुंडहित प्रतिनिधि। जामताड़ा के पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता ने गुरुवार को बागडेहरी थाना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बागडेहरी के नवनिर्मित थाना भवन का जायजा लिया साथ ही बंगाल की सीमा से सटे मुड़ाबेड़िया, घाटपारुलिया, सुद्राक्षीपुर आदि गांव स्थित सीमा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाबत जामताड़ा के पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता ने बताया कि 19 जुलाई को बागडेहरी के नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन कराया जाएगा। नए थाना भवन का उद्घाटन झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो तथा दुमका क्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवनविहिन बागडेहरी थाने को नया आधुनिक भवन मिल रहा है यह काफी खुशी की बात है। इसस...