नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मान्यता है कि शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा करने से शनि दोष शांत होता है और कष्ट दूर होने लगते हैं। हनुमान जी को शनि का संकटमोचक कहा गया है, इसलिए शनिवार को किए गए उनके उपाय बेहद प्रभावी माने जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी सच्ची भक्ति और सरल मन से किए गए उपायों से जल्दी प्रसन्न होते हैं। शनिवार को उनकी शरण में जाना, समस्याओं को हल्का करने और मन को शांत रखने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं, शनिवार के दिन क्या उपाय करें- हनुमान जी के मंदिर जाएं- शनिवार की सुबह स्नान करके हनुमान जी के मंदिर जाएं। वहां सबसे पहले दीपक जलाएं और श्री हनुमान चालीसा का प...