नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून और चक्रवाती गतिविधियों के कारण भारी बारिश व तेज हवाओं की संभावना है। मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण में है। बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले दो दिनों में ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है। इसके प्रभाव से 13 से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 18 सितंबर तक भारी बारिश होगी। इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। यह भी पढ़ें- यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 16 सितंबर त...