बगहा, दिसम्बर 15 -- शनिचरी,एक संवाददाता। शनिचरी में शॉट शर्किट से लगी आग ने तीन परिवारों का आशियाना जल कर नष्ट हो गया है। जिसमें कपड़ा जेवर नकद रूपए और मवेशियों की जलने की खबर है। घटना रविवार की देर शाम की बताई जा रही है। पीड़ित थाना क्षेत्र के नौकाटोला वार्ड संख्या एक निवासी जितेंद्र साह सुरमीता देवी व बियफी देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है आवेदन में उसका कहना है कि बियफी देवी के घर में अचानक बिजली के शौट शर्किट से आग लग गया। आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते पड़ोसी जितेन्द्र साह और सुरमीता देवी के घर में भी आग पकड़ लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि तीनों परिवारों का घर जलकर नष्ट हो गया। जिसमें मवेशी बकरी नकद रूपए अनाज बर्तन जेवर फर्नीचर आदि लाखों की संपत्ति सबकुछ जलकर राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के ब...