कन्नौज, जून 11 -- छिबरामऊ। नगर के मोहल्ला कटरा वाली गली स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानंद वर्मा के आवास पर बड़े मंगलवार को शत बार हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान अरूण पांडेय की टीम ने लगातार 100 बार हनुमान चलीसा का पाठ किया। देर शाम तक चले इस अनुष्ठान में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, विधायक अर्चना पांडेय, पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, सहकारी समिति अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, भाजपा अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, हिमांशू वर्मा, अनूप मिश्रा समेत काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...