मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।समाज कल्याण विभाग के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के अनुसार नगर परिषद के वार्ड 14 रेखा सेवा सदन परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 25 पर बैठक आयोजित की गयी। सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचना चाहिए। मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अपना भवन नहीं रहने के कारण यत्र तत्र संचालित होते हैं। जिला प्रशासन से मांग किया कि जमीन उपलब्ध कराते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण करायी जाए। सेविका अर्चना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन के लिए समाज की भागीदार...