देवरिया, जनवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक बैठक बुधवार को सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनायें। टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग बढ़ाएं जाने पर विशेष बल दिया। सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक, कर्मचारी अपने ड्रेस में रहें। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। अस्पताल परिसर के क्षतिग्रस्त दीवार की मरमत कराएं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम का उपयोग कर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस...