पाकुड़, जून 10 -- कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और आपकी मेहनत पूरी हो तो सफलता जरूर आपके पास होगी, संसाधनों की कमी महज बहाना है। यह लाइन पाकुड़ सदर प्रखंड के कुमारपुर निवासी फैजुल पर एकदम सटीक बैठती है। दोनों आंखों से दिव्यांग होने के बावजूद फैजुल ने इंटर की परीक्षा कला संकाय में फर्स्ट डिविजन से पास की। फैजुल को 69.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वह उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय इलामी का छात्र था। परीक्षा के लिए फैजुल को शिक्षा विभाग ने सहायक की अनुमति दी थी। फैजुल के लिए उसके गांव के ही एक मैट्रिक का छात्र मो. मुसीरूल इस्लाम परीक्षा सहायक बना था। फैजुल आगे की पढ़ाई पूरी कर दिव्यांग बच्चों का शिक्षक बनना चाहता है। फैजुल ने इंटर की परीक्षा देने से पूर्व ही सिलीगुड़ी के एक संस्थान में तीन माह का कम्प्यूटर कोर्स में भी नामांकन कराया है। फैजुल ...