धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद मध्य विद्यालय बरमसिया में मंगलवार को आयोजित पीटीएम में डीएसई आयुष कुमार ने हिस्सा लिया। उन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। बच्चों की 100 फीसदी उपस्थिति की अपील की। स्कूलों के शिक्षकों की सराहना की। स्कूल आए हुए अतिथियों को बाल संसद प्रधानमंत्री की ओर से लो कॉस्ट, नो कास्ट उपहार भेंट किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कविता वाचन, भाषण एवं नृत्य समेत अन्य शामिल हैं। मौके पर मौके पर एपीओ शंभूदत्त मिश्रा, मुनमुन भट्टाचार्य, किरण सुषमा कीरो, अब्दुल माजिद, विनीता कुमारी, अंजू कुमारी, सुनील पासवान, प्रदीप कुमार सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...