गढ़वा, दिसम्बर 22 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मिरचइया गांव में शतचंडी महायज्ञ के कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक गांव के प्रमुख ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार कर आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शतचंडी महायज्ञ आयोजन समिति का चयन किया गया। समिति गठन के दौरान सभी पदों के लिए योग्य, अनुभवी और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से राजेंद्र प्रसाद यादव को समिति का अध्यक्ष चुना गया। आनंद गिरि को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष उमेश राम और उप सचिव के रूप में शिवकुमार राम को नियुक्त किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजे...