सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प-2047 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुक्रवार को नगरपालिका में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभासदों ने अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति पर अपने सुझाव दिए। पालिका सभागार में आयोजित विशेष बैठक में देश में समान शिक्षा लागू करने के लिए यूनिवर्सल एजुकेशन एवं फ्री एजुकेशन सिस्टम लागू करने, निशुल्क चिकित्सा, जनंसख्या नियंत्रण, शहरी स्वच्छता एवं सुंदरीकरण, जल प्रबंधन और स्वच्छ पेयजल को अनिवार्य करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत नगर में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, स्मार्ट क्लासरूम बनाने, स्वास्थ्य एवं जनसुविधा के अंतर्गत वार्ड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ...