मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- विजया दशमी 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर संघ द्वारा वर्षभर विविध आयोजन किए जाएंगे। बुद्धि विहार में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ प्रान्त के प्रान्त प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि संघ अपने स्थापना शताब्दी वर्ष को विशेष रूप से समाज के हर वर्ग की सहभागिता के साथ मनाएगा। इसके लिए सात प्रमुख कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है, जो विजयादशमी से शुरू होकर विजयादशमी 2026 तक संचालित होंगे। इसमें विजयादशमी उत्सव, गृह सम्पर्क अभियान, हिन्दू सम्मेलन,प्रमुख जन गोष्ठी, सामाजिक सद्भाव बैठक, युवाओं के कार्यक्रम और अधिकतम स्थानों पर शाखा, कार्यक्रम प्रमुख होंगे। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को किसी न किसी रूप में जोड़ना ह...