सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर श्री राधा कृष्ण सनातन धर्म मंदिर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम श्रद्धा और अनुशासन के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ प्रांत के सह परिवार प्रबोधन संयोजक बच्चा सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष आरएसएस शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है। विजय दशमी से इसकी शताब्दी वर्ष से संबंधित विविध कार्यक्रम आरंभ होंगे, जो अगले वर्ष की विजय दशमी तक निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका सदैव प्रेरणादायक रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाग संघचालक राकेश मक्कड़, अशोक नरुला सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी स्वयंसेवकों ने परंपरानुसार गुरु दक्षिणा अर्पित की और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में संघ क...