धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के 100वें स्थापना दिवस को खास बनाने के बाद अब संस्थान वर्ष 2026 में दो बड़े आयोजनों की तैयारी में जुट गया है। नए साल में छह से आठ फरवरी को शताब्दी एल्युमिनाई मीट (पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन) का आयोजन होगा। सम्मेलन में पूर्ववर्ती छात्रों को बुलाया जाएगा। प्रबंधन का प्रयास है कि अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र कार्यक्रम में हिस्सा लें। वहीं शताब्दी बसंत भी फरवरी के पहले शनिवार-रविवार को करने की तैयारी है। दोनों आयोजनों से संबंधित रूपरेखा अब आनेवाले दिनों में तय की जाएगी। उसके बाद तैयारी समेत अन्य प्रक्रियाएं शुरू होंगी। बताते चलें कि 9 दिसंबर 1926 को स्थापित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद यानी कि वर्तमान का आईआईटी आईएसएम धनबाद के 100वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। 3 से ...