दरभंगा, जनवरी 20 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में सीएम साइंस कॉलेज ने बाजी मार ली। सीएम कॉलेज की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता के बालक एवं बालिक वर्ग में सीएम साइंस कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सीएम कॉलेज एवं बालिका वर्ग में केएस कॉलेज उप विजेता रहे। सीएम साइंस कॉलेज की कशिश कुमारी को बालिका वर्ग में और अनिकेत रंजन को बालक वर्ग में पहला स्थान मिला। बालिका वर्ग में कुंवर सिंह कॉलेज की जेवा परवीन उपविजेता रहीं। इसी कॉलेज की आयशा आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर सीएम साइंस कॉलेज की आकांक्षा श्री और पांचवें स्थान पर इसी कॉलेज की ईशा कुमारी रही। छठे स्थान पर सीएम कॉलेज की दृशि कुमारी को सफलता मिली। बालक वर्ग में सीएम कॉलेज के ऋतिक कुमार उपविजेता...