मुरादाबाद, अगस्त 28 -- क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड पर गुरुवार को फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीईएफआई) की ओर से दो दिवसीय इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 34 विद्यालयों के 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता खेल महोत्सव के अंतर्गत कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीआरएम परितोष गौतम, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने किया। मुख्य अतिथि एडीआरएम व प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-15 और अंडर-19 वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग अंडर 11 में सीएल गुप्ता वर्ड की नाइरा जैन, एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी की अलिश्बा आजम, ईशाल नदीम गांधी नगर पब्लिक स्कूल से, और सेंट मैरी स्कूल से खदीजा परवेज, अंडर-15 में सेंट मैरी स्कूल की अद्वैता...