कानपुर, अगस्त 20 -- शिव एंड नील फाउंडेशन कानपुर और केडीएमए वर्ल्ड स्कूल की ओर से प्रथम अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन बर्रा आठ स्थित स्कूल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के 175 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 133 बालक व 42 बालिकाएं शामिल रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन फिडे जोन 3.7 (इंडिया) के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने काले मोहरों के साथ खेल कर किया। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में कुल पांच राउंड के मुकाबले हुए। नौ वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में अधिराज राठौर प्रथम, तनिष्क द्वितीय व मो. जैदान तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में काशवी नागर प्रथम, मायरा गुप्ता द्वितीय व शांभवी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। 13 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में अद्विक माहेश्वरी प्रथम, राघव दुबे द्वितीय व समयंक सागर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर...