चतरा, मई 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। जगन्नाथ चेस एकेडमी और ईफोर चेस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में 2 जून से तीन दिवसीय शतरंज शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी जगन्नाथ चेस एकेडमी के निदेशक आलोक कुमार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर के अलावा 5 जून से तीन दिवसीय शिविर छठ तलाब रोड स्थित विद्या निकेतन स्कूल में भी आयोजित होगा। इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी में विभाष कुमार सिंह और तीन अनुभवी खिलाड़ी विवेक कुमार प्रसाद, आलोक कुमार एवं सुचित कुमार के द्वारा खिलाड़ियों प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में एनटीपीसी टंडवा और भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा चतरा सहभागिता निभायेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...