मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंडर-15 राष्ट्रीय प्रवेश जिला शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को पुरस्कार वितरण व समापन किया गया। अंडर-15 बालिका वर्ग में नवोदय विद्यालय से नव्या सिंह को प्रथम रहे। वहीं अंडर-15 ओपन/बालक वर्ग में स्प्रिगफील्डस से अरमान जमीर अव्वल रहे। प्रतियोगिता में चयनित चयनित ओपन/बालक वर्ग में अरमान जमीर व बालिका वर्ग में नव्या सिंह को 2 नवंबर से 10 नवंबर तक गाज़ियाबाद में आयोजित होने वाली अंडर-15 राष्ट्रीय सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, व एमडीडीएम (न्यूरोलोजिस्ट) डॉ़ मंजेश राठी व विशिष्ठ अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों...