रुद्रपुर, जनवरी 10 -- किच्छा, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार को भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला खिलाड़ी यदि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना परचम लहराता है तो उन्हें बेहद खुशी होगी। पहले दिन उत्तराखंड और यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। शनिवार को देवभूमि चेस एसोसिएशन की ओर से भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय प्रथम उत्तराखंड फिडे रैपिड रेटिंग इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नेपाल समेत भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के कुल 252 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। डीएम भदौरिया एवं फिडे एडवायजरी बोर्ड के चेयरमैन भारत सिंह चौहान ने दीप जलाकर और शतरंज की बिसात पर मोहरे की चाल चलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहल...