अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़ । हाथरस स्थित सरस्वती महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर की महिला शतरंज टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 60 महाविद्यालयों की टीमें शामिल हुई। स्नातक छात्र अनमोल, हर्षित, सरस्वती का चयन विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विजेता खिलाड़ियों को कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ. शाहनवाज खान, डॉ पुष्पेंद्र यादव, डॉ. विष्णु उपाध्याय और डॉ. ऋतु चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...