पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में जनपदीय बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मंडलीय प्रतियोगिता 25 सितंबर को पीलीभीत में होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, एसआरएम इंटर कालेज बीसलपुर, एसएन इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बीसलपुर और बालिका वर्ग में आर्य कन्या इंटर कालेज, अंगूरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में आर्य कन्या इंटर कालेज की अनामिका, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की रिद्धिमा सिंह, भूमिका, पलक, अदिति चयनित की गई। इसी तर...