मुरादाबाद, अगस्त 29 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर शुक्रवार को क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बालक बालिका के तीन वर्ग अंडर-11, अंडर-15 व अंडर 19 में आयोजित की गयी। दूसरें दिन मुख्य अतिथि सतपाल सिंह सैनी, विधान परिषद् सदस्य, उत्तर प्रदेश ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि हर खेल से कुछ सीखने को मिलता है। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य डॉ़ सीबी जदली ने बच्चों को खेलते देखकर खुशी व्यक्त की और शतरंज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उपप्रधानाचार्य संगीता सिन्हा, रफिया, भाग्यश्री, बरखा, तृप्ति, चारू चोपड़ा, मनीष शर्मा, मनोज कुमार, नारायण सिंह नेगी, संजीत, अम्रि...