नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक अनोखे मुकाबले का चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है, जिसमें OpenAI ने एलन मस्क की कंपनी xAI के चैटबॉट Grok को शतरंज के मुकाबले में मात देकर जीत हासिल की है। यह टूर्नामेंट खास इसलिए था क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल चेस इंजन नहीं, बल्कि रोजमर्रा के कामों के लिए डिजाइन किए गए AI मॉडल्स आमने-सामने आए थे। टूर्नामेंट में OpenAI का o3 मॉडल पूरे मुकाबले में सबसे तगड़ा रहा और फाइनल में Grok 4 को लगातार जीत के साथ हराकर चैंपियन बना। गूगल का Gemini मॉडल तीसरी पोजीशन पर रहा, जिसने एक अन्य OpenAI मॉडल को हराया। इस जीत के साथ ही OpenAI और xAI के बीच चल रहे कॉम्पिटीशन में और गर्मी आ गई है, क्योंकि दोनों कंपनियां अपने मॉडल्स को दुनिया का सबसे स्मार्ट AI मानने का दावा करती हैं। यह भी पढ़ें- AI की ...